आंगनबाड़ी केंद्र का अर्ध निर्मित भवन बना पशुओं का चारागाह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण वित्तीय वर्ष 2010 -11 में शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हो सका है।इस संदर्भ में झाला पंचायत के सरपंच निरंजन साह ने बताया अर्ध निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र पशुओं के तबेले में तब्दील हो चुका है।

विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह से अर्धनिर्मित भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।आंगनबाड़ी भवन के अभाव में बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र की जगह सेविका के घर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।


जहां पारिवारिक माहौल की वजह से यह परियोजना दम तोड़ती नजर आती है। वहीं ग्रामीणों ने बताया ठेकेदार आधा अधूरा भवन बना कर छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी भवन को पूर्ण कराने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

आंगनबाड़ी केंद्र का अर्ध निर्मित भवन बना पशुओं का चारागाह

error: Content is protected !!