किशनगंज:चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या के समीप शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोरों ने बलराम सिंह के नए घर में घुस कर किराए पर रह रहे सोनाली कुमारी के कमरे से दो मोबाइल व घर के मालिक बलराम सिंह के कमरे में रखा सोकेश से सोने की मंगलसूत्र,10 भरी चांदी सहित कई अन्य सामान चोरी कर ले गए है।

घर में घटित हुई चोरी की घटना को लेकर पीड़ित बलराम सिंह के द्वारा पोठिया थाने में लिखित आवेदन दिया गया है।पीड़ित बलराम सिंह ने बताया घर मे लगा लकड़ी का खिड़की से चोर घर में प्रवेश कर गये।उस समय घर के सभी लोग सोए हुए थे।

गर्मी के कारण सभी लोग अपने-अपने घर के कमरा को खोलकर सोए थे,जिसका फायदा चोर ने उठाया।बताते चलें कि बीते 1 महीने में थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना बढ़ गयी है।स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन देकर दी गयी है।पुलिस जांच कर रही है।

किशनगंज:चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम ,जांच में जुटी पुलिस