सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत जबकि तीन घायल,परिजनों में मचा कोहराम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत स्थित जनता हाट के छदरू टोला के निकट ट्रैक्टर और दो बाइक की ठोकर में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीन युवकों का इलाज चल रहा है ।

मृतक युवक की पहचान रोहित गणेश निवासी तुलसिया कास्ट टोला के रूप में हुई है।मालूम हो की दुर्घटना के बाद गस्ती दल के द्वारा घायलों को देर रात बहादुरगंज अस्पताल लाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद घायल चार युवकों को सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया था ।

जहा मंगलवार को इलाज के दौरान रोहित गणेश की मौत हो गई।जबकि अन्य तीन युवक का इलाज चल रहा है । घायलों की पहचान संजय कुमार,निकेश कुमार ,इमरान आलम के रूप में हुई है जिनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने सामने ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई थी ।वही पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।।रोहित की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।वही पूरे गांव में मातम पसर गया है ।

सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मौत जबकि तीन घायल,परिजनों में मचा कोहराम 

error: Content is protected !!