टेढ़ागाछ में आँधी बारिश से हुआ भारी नुकसान जन जीवन अस्त व्यस्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

तेज आंधी में गिरे बिजली के पोल,बिजली आपूर्ति हुई बाधित

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र इलाके में रविवार की देर रात तेज आँधी के साथ हुई बारिश से जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया।इस दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बीते कुछ दिनों से लगातार तेज धूप के कारण इलाके में मौसम का तापमान बढ़ता ही जा रहा था। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाने लगी जिसके बाद रात में लगभग 12 बजे तेज अंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी।

बारिश के बाद लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली,लेकिन हवा इतनी तेज थी कि कई जगहों पर घरों के छत व टिन हवा के साथ उड़ गए।हवाकोल में सड़क एवं घर के बीच पेड़ गिर गया।वहीं लोधाबारी में बिजली पोल बीच सड़क पर गिरने से सड़क के साथ बिजली बाधित हो गयी।

बिजली के तार टूटने से क्षेत्र में सोमवार को बिजली बाधित रही।जिस कारण टेढ़ागाछ के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

अंचलाधिकारी शशि कुमार ने आँधी से नुकसान होने की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि तेज हवा के कारण क्षेत्र में घर,मकान,टिन का छत,पेड़ आदि उजड़ने एवं बिजली के खंभे व तार क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है,लेकिन इस घटना में कहीं जान माल का नुकसान नहीं हुई है।

टेढ़ागाछ में आँधी बारिश से हुआ भारी नुकसान जन जीवन अस्त व्यस्त