किशनगंज /प्रतिनिधि
ठकुरगंज बी आर सी में किया गया चहक प्रशिक्षण का शुभारंभ। कक्षा एक के नामित शिक्षको को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि 13 मई से 17 मई तक चलेगा। उक्त प्रशिक्षण में विद्यालय तत्परता के विषय पर चर्चा की गई। एवं विद्यालयों हेतु चहक कैलेंडर का वितरण किया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि कक्षा एक के बच्चों का 20 मई को स्वागत समारोह आयोजित कर इस कैलेंडर को 20 अगस्त तक फॉलो किया जाना है। हर दिन उक्त कैलेंडर को ध्यान में रख कर तीन गतिविधियां करवाई जानी है।
और अंत मे चहकोत्सव मनाया जाना है। उक्त बातों की जानकारी मास्टर ट्रेनर के रूप में निधि चौधरी ने दी। प्रशिक्षण स्थल पर नाहिद रज़ा, सुमित कुमार, संत प्रशाद यादव, बी पी एम ठकुरगंज मंतखाब आलम इत्यादि उपस्थित थें।
Post Views: 74