अररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट
आरक्षण भाजपा और आरएसएस के लिए गले का फांस बन गई है।भाजपा देश का संविधान को बदलना और आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं।भाजपा और आरएसएस शुरू से ही आरक्षण के विरोध में रही है।स्वयं 2015 में मोहन भागवत भी इसे कह चुके हैं।
उक्त बातें राजद के प्रवक्ता अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने फारबिसगंज के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि राजद नफरत को बात नहीं करती और न ही जात की।राजद जमात की बात करती है और जमात को साथ लेकर चलती है।ए टू जेड को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है राजद।उन्होंने टिकट बटवारे में राजद की ओर से सभी जाति समुदाय को भागीदारी देने की बात करते हुए कहा कि भाजपा ने किस जाति और समुदाय को टिकट दिया है,खुद से देखा जा सकता है।
स्वयं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपने समुदाय कुशवाहा जाति को एक भी टिकट दिला पाने में नाकाम रहे।उन्होंने कहा कि माई समीकरण राजद का मजबूत स्तंभ है तो बाप समीकरण संरक्षित और सुरक्षित है।उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वे सम्मान के लायक हैं।लेकिन इन दिनों जो भाषा बोल रहे हैं,यह उनका नहीं बल्कि भाजपा का भाषा है।भाजपा वालों ने उसे हाइजैक कर लिया है।
प्रेस वार्ता में राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव के साथ कांग्रेस के शंकर साह,अरुण यादव,अरुण मंडल,मुमताज अंसारी,मो.बेलाल अली सहित कई राजद और इंडी एलायंस के कार्यकर्ता मौजूद थे।