किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिला में पड़ने वाले चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री का वितरण बुधवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति में किया गया। मतदान कर्मियों यह मतदान सामग्री गोदाम संख्या 04 से उपलब्ध करायी गई हैं।
इन्ही मतदान दलों को दिनांक 25.04.2024 को गोदाम संख्या 04 में ईवीएम दिया जायेगा। इसी स्थल से सेक्टर पदाधिकारी को रिर्जव ईवीएम बैट्री एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।
गुरूवार को मतदान कर्मी को मतदान बूथ पर जाने से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह - जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवम् पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मतदान में लगे प्रजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर, एवम् पुलिस पदाधिकारी को सम्बोधित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी कम्युनिकेशन कोषांग को निदेश दिया गया कि सारे सेक्टर पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया जाए कि प्रातः 6 बजे तक वे सभी डिस्पैच सेंटर पहुंच जाए।