मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव पर  साधानिशाना,कहा कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिर्पोट: रितेश रंजन 

कटिहार के  डंडखोरा प्रखंड अन्तर्गत डुमरिया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जद यू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया ,जहां उन्होंने इशारे इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा और कहा बिहार में पहले जंगलराज कायम था उनके नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है।

उन्होंने कहा की शिक्षा हो या सड़क ,अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों  में विकास हुआ है ,लालू राबड़ी के पंद्रह साल के शासन काल की तुलना उन्होंने जंगल राज से  की । वही उन्होंने जनता से सवालिया लहजे में पूछते हुए कहा की लालू राबड़ी को इतना बच्चा पैदा करना चाहिए कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या?नीतीश कुमार ने कहा की अपना बेटा बेटी को टिकट देता है .

उन्होंने कहा कि मुस्लिमो को राजद ने छला है ।नीतीश कुमार ने कहा की वो समाज के हर तबके के विकास के लिया काम किया है ।इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य नेता मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू यादव पर  साधानिशाना,कहा कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या ?

error: Content is protected !!