किशनगंज /पोठिया/निशांत
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पोठिया थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रतिदिन पोठिया थाना पुलिस के द्वारा गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार के नेतृत्व में बिहार बंगाल से सटे मुख्य सीमावर्ती क्षेत्र बिहार मोड़,बाघमारा गेट,देवीचौक, चिचुआबारी सहित विभिन्न चौक-चौराहो पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान सड़क से गुजरने वाले सभी दो पहिया वाहनों तथा चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी ली गई।वही बिहार मोड़ में वाहन जांच कर कर रहे पोठिया पुलिस को अवैध शराब के साथ यात्रा कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
गिरफ्तार आरोपी युवक सुनील राजभर टीपीझाड़ी ग्राम पंचायत के सालबागान गांव का निवासी बताया जा रहा है। जो बिहार सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से अवैध शराब की 375 एमएल की बोतल लेकर बिहार में प्रवेश कर रहा था।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।