फरबिसगंज:निजी विद्यालयों की मनमानी से नाराज अभिभावक,बैठक कर आंदोलन का लिया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

 निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ आज फारबिसगंज भगवती वेष्णे देवी मंदिर में बैठक आयोजित की गई ।बैठक में दर्जनों अभिभावक मौजूद थे। अभिभावकों ने कहा की 

 आखिर क्या कारण है को प्राइवेट स्कूल में एक ही प्रकाशन की बुक क्यों नहीं चलती है और हर साल किताब को बदला जाता है और किसी खास दुकान से ही खरीदने का दवाब अभिभावकों पर बनाया जाता है। अभिभावकों ने एक स्वर में आंदोलन करने की बात कही ।स्थानीय मिंटू भगत ने कहा की री नामांकन के नाम पर हर साल अभिभावकों से अवैध वसूली की जाती है लेकिन सरकार और प्रशासन इस और ध्यान नही देती जिस वजह से अभिभावकों का खुलेआम आर्थिक दोहन हो रहा है ।

फरबिसगंज:निजी विद्यालयों की मनमानी से नाराज अभिभावक,बैठक कर आंदोलन का लिया निर्णय