किशनगंज /ठाकुरगंज/अब्दुल जब्बार
ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित डीडीसी मार्केट में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई ।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
वही वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाल । मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण उर्फ सिकंदर ,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुस्ताक आलम ,अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, राजेश करनानी सहित अन्य लोगो ने कहा की उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने अपने जीवन के बचपन से ही जाति भेदभाव और असमानता का सामना किया।
वे अपने जीवन के अंतिम दिनों तक समाज में अधिकार, समानता और न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से अजमल सानी ,मुखिया अहमद हुसैन
रमेश जैन, प्रोफेसर दिलीप यादव ,अहमद हुसैन , वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंहा, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह ,किशन बाबू पासवान, नसीम खान, सुभाष दास, द्रोपती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।