टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढागाछ में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकार भवन में प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गन्नौर पासवान ने की। इस बैठक में बीडीओ गनौर पासवान ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी के अलावे सभी कोषांग के नियंत्रण कक्ष पदाधिकारी भी मौजूद थे।
प्रखंड के सभी पंचायत में जहां-जहां भी मतदान केंद्र निश्चित है। वहां रेंप, बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय की उपलब्धता आवश्यक रूप से रहना अनिवार्य है। उक्त सभी विषयों बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि जहां इन आवश्यकताओं में कोई कमी या त्रुटि हो तो इसकी सूचना निश्चित रूप से प्रखंड कार्यालय को दें।
मतदाता सूची सभी सेक्टर पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है।मालूम हो कि लोकसभा चुनाव की बिगूल बज चुकी है। प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। किशनगंज लोकसभा चुनाव आगामी 26 अप्रैल को है। जिसको लेकर बूथ लेवल तक की तैयारी की जा रही है।इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।