किशनगंज/प्रतिनिधि
40 लीटर कफ सिरफ के साथ एक युवक को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम फरिंगोला चेक पोस्ट से 40 लीटर कफ सिरफ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मोहम्मद जमील ई-रिक्शा से बंगाल से कफ सिरफ़ लेकर आ रहा था।
उत्पाद टीम चेक पोस्ट में जांच अभियान चला रही थी।तभी उक्त ई-रिक्शा को रुकवा कर जांच की गई।जांच में कफ सिरफ मिला। गिरफ्तार युवक ने उस वक्त किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया।युवक को उत्पाद थाना लाया गया।जिसके बाद आगे की कार्रवाई जारी थी। गिरफ्तार युवक बंगाल के ग्वालपोखर का रहने वाला है और कप सिरफ लगभग 400 पीस से अधिक है।
Post Views: 750