ठाकुरगंज /मुर्तुजा आलम
मंगलवार को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने ठाकुरगंज पहुंच कर भूमि सर्वे शिविर का निरीक्षण किया।मालूम हो की सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ओमप्रकाश भगत,आर ओ सह कानून गो पवन कुमार, कानून गो अशोक कुमार, कानून गो पुरेन्द्र कुमार सिंह के साथ शिविर संख्या एक बेसरबाटी पंचायत सरकार भवन एंव शिविर संख्या दो पंचायत सरकार भवन बरचोंदी में पहुंच कर सर्वप्रथम शिविर प्रभारी एंव कानून गो ओर अमीन के साथ समिक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए साथ ही सरकार के गाईड लाईन के मुताबिक तय समय के अंदर सभी कार्य का निपटारा करने का आदेश दिया ।
Post Views: 530