किशनगंज /पोठिया/इरफान
शराब और अवैध बालू के धंधे के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस आचार संहिता लागू होते ही काफी एक्टिव हो गई है।इसी कड़ी के तहत बीते देर शाम पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के द्वारा बगलबाड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोड बालू से लदा ट्रक को रोका गया,जांच के क्रम में जब कागजातों की जाँच की गई तों पाया कि एक्सपायरी चालान पर बालू लें जाया जा रहा हैं।
जिसके पश्चात थानाध्यक्ष चंदन कुमार नें वाहन को जप्त कर थाना परिसर लाया।वहीं पुलिस ने बालू लदे ट्रक के मामले में खनन विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि खनन विभाग उक्त ट्रक स्वामी से सरकारी नियमानुसार जुर्माने की वसूली कर करेगी।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बालू लदा 1 ट्रक पकड़ा गया है। जिला खनन पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। खनन विभाग उस पर कार्रवाई कर रहा है।