Search
Close this search box.

मैट्रिक परीक्षा में अरमान ने 463 अंक लाकर फारबिसगंज का नाम किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

प्रखंड के भागकोहलिया में भारती मैथमेटिक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद अरमान 463 अंक ला कर फारबिसगंज समेत अररिया जिला का नाम रोशन किया है। इस मौके पर जानकारी देते हुए कोचिंग के निर्देशक अमित कुमार ने कहा की संस्थान के कई बच्चो ने टॉप किया हैं.

जिसमें 409 अंक गजाला प्रवीण, रोहित मिश्रा 404,अरुण 374, आदिल 361,लिजा 357,अर्शी 358,रिया349,जीवच 334,पूजा 363,रोहित सिंह 333. आनंद 329.सतीश 322.और कई छात्र प्रथम श्रेणी से पास किया हैं। कोचिंग के निदेशक अमित कुमार ने इन बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

मैट्रिक परीक्षा में अरमान ने 463 अंक लाकर फारबिसगंज का नाम किया गया

× How can I help you?