फरबिसगंज:श्री रामनवमी रथ यात्रा को लेकर कार्यालय का हुआ उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

श्री रामनवमी रथ यात्रा को लेकर फारबिसगंज के धर्मशाला चौक पर भव्य कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया। इसकी अध्यक्षता अमित विद्यार्थी द्वारा की गई ।रथ यात्रा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया। गौरतलब हो कि फारबिसगंज रथ यात्रा ऐतिहासिक है।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर इस रथ यात्रा को कितना भव्य बनाया जाए उसको लेकर मंथन हुआ। प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में किस तरह से संपर्क किया जाए और ज्यादा से ज्यादा राम भक्त एकत्रित हो शोभा यात्रा को लेकर इस पर रणनीति तय की गई।

मुख्य अतिथि के तौर पर मथुरा दास, रामू बाबा, नगर परिषद अध्यक्ष बीना देवी, प्रताप नारायण मंडल, चांदनी सिंह के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर भावेश काश्यप, किशु ठाकुर, कन्हैया सिंह, ललित विश्वास,आशुतोष प्रसार,रंजन सरदार,सोनू रॉय,डिंपल चौधरी, गौरव राठौड़, अभिषेक चौरसिया,इंद्रजीत मंडल, दीप दीपू, अंकित, मिट्ठू झा, अतुल मिश्रा,सृजन ठाकुर, गौरव दास, अभिनाश बहरदार, पिंटू बहरदार, नमृता सिंह, प्रियंका सिंह, ममता कुमारी, साक्षी कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

फरबिसगंज:श्री रामनवमी रथ यात्रा को लेकर कार्यालय का हुआ उद्घाटन