Search
Close this search box.

अररिया:मैट्रिक परीक्षा में यूनिक कोचिंग यूनिक सेंटर के छात्र-छात्राओं‌ का रहा बेहत प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

भागकोहलिया स्थित युनिक कोचिंग सेंटर फारबिसगंज के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्थान व अपने माता- पिता का नाम रोशन किया है. यूनिक कोचिंग के निदेशक एलके झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं व्यक्त की, वहीं बच्चों की सफलता पर यूनिक कोचिंग के साइंस और सामाजिक विज्ञान के शिक्षक आदित्य कुमार व अंकित कुमार, मनु महान गौरवपूर्ण बताते हुए बच्चों के प्रति अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं व्यक्त की|

उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान से कुल 45 छात्र छात्राएं एग्जाम दिए थें जिनमे 37 छात्र – छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए |कोई भी छात्र-छात्राएं फेल नहीं हुए |सफल छात्र-छात्राओं में-आदित्य आनंद – 440, सुनील कुमार- 412,इशिका भगत-381, अंकिता कुमारी- 350, हिना कुमारी- 333, आशा कुमारी – 339, सोनू कुमार राय-395, आकाश कुमार राय – 326, राजा कुमार मंडल – 334, कैफ -356, राजा कुमार विश्वास – 323, जावेद – 343, राहुल साह – 301, रुपेश कुमार मंडल-325, राहुल कुमार भारती – 310, मनीष कुमार चौहान, सतीश कुमार मंडल, विपिन कुमार मंडल, अमन कुमार मंडल, चांदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुजल कुमार, हिमांशु कुमार, अरविंद कुमार, प्रणव कुमार, सूरज कुमार आदि छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में अच्छे नंबर से पास हुए गणित के शिक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य को लेकर यूनीक कोचिंग परिवार लगातार 35 वर्षों से चिंतित रहा है बच्चों की सफलता ही हमारी वास्तविक जीत है. वहीं बच्चों के अभिभावकों ने संस्थान के प्रति आपना व्यक्त किया.

अररिया:मैट्रिक परीक्षा में यूनिक कोचिंग यूनिक सेंटर के छात्र-छात्राओं‌ का रहा बेहत प्रदर्शन

× How can I help you?