किशनगंज :होली पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जहां बैठक में पर्व के दौरान इलाके में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व सम्पन्न कराने की अपील सर्किल इंस्पेक्टर मो इजहार आलम ने कि.वहीँ इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई.


वहीँ थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल के द्वारा चौकसी बरती जायगी. किसी भी प्रकार कि अशांति व अफवाह फ़ैलाने वाले को बख्शा नहीं जायगा.वहीँ उन्होंने आमजनो से अपील करते हुए कहा कि होली आपसी सौहार्द एवं प्रेम का त्यौहार है. वहीँ होली पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने कि बात भी थानाध्यक्ष द्वारा कही गयी.
वहीँ अंचलाधिकारी बहादुरगंज ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहे कि क्षेत्र में आचार संहिता लागू है. जिसका अनुपालन करते हुए क्षेत्र में आपसी सौहार्द एवं गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखते हुए होली के पर्व को मनाने कि अपील की.


इस दौरान मुख्य रूप से अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, पीएसआई प्रिंस कुमार, सावित्री कुमारी, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,संजय भारती,जदयू नेता एहतेशाम अंजुम राही, भाजपा नेता किशलय सिन्हा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

किशनगंज :होली पर्व को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

error: Content is protected !!