कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पप्पू यादव,नेताओ ने किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 जनाधिकार पार्टी का आज कांग्रेस में विलय हो गया ।मालूम हो की पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उन्होंने वरिष्ट कांग्रेस नेताओ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।इस मौके पर उन्होंने कहा की कांग्रेस की विचार धारा ने उन्हें हमेशा से प्रभावित किया है और वो कांग्रेस की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।उन्होंने कहा की जन अधिकार पार्टी सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है।कांग्रेस परिवार और पार्टी की विचारधारा मुझे हमेशा उर्जा देती रही है।

उन्होंने कहा की हर धर्म के लोगों की विचारधारा की सुरक्षा और उसका सम्मान ही मेरा इतिहास रहा है।

आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे साहब एक सशक्त आवाज हैं और राहुल गांधी जी में दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह के खिलाफ लड़ने की हिम्मत है।इस मौके पर कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री शकील अहमद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पप्पू यादव,नेताओ ने किया स्वागत

error: Content is protected !!