किशनगंज :सदर थाना में 26 शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

द लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले के शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया संबंधित थाने में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही।

जिसमें सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में गुरुवार को 26 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।वही पहले दिन बुधवार को 29 शस्त्रों का सत्यापन हुआ था।सीओ राहुल कुमार ने बताया कि दो दिनों में 55 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। वहीं सदर थाना क्षेत्र में कुल 109 शस्त्र लाइसेंसी है।

वहीं अभी 54 शस्त्रों की भौतिक सत्यापन बाकी जबकि शुक्रवार आखरी दिन। वहीं आखिरी दिन बचे हुए लाइसेंस धारी अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए थाना पहुंचने की उम्मीद है। जबकि भौतिक सत्यापन का कार्य शुक्रवार तक चलेगा।

किशनगंज :सदर थाना में 26 शस्त्रों का हुआ भौतिक सत्यापन

error: Content is protected !!