Search
Close this search box.

किशनगंज में कांग्रेस एआईएमआईएम को झटका,दर्जनों युवाओं ने एआईएमआईएम और कांग्रेस छोड़ कर थमा जेडीयू का दामन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जनता दल यूनाइटेड पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित।

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सोन्था पंचायत के परवान सोन्था में जदयू जिला महासचिव बाबर आलम के आवास पर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के जदयू पंचायत अध्यक्षों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दानिश एकबाल की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम शामिल हुए।सभी पंचायत अध्यक्षों को चार दिनों के अन्दर बुथ कमीटी का निर्माण कर प्रखंड अध्यक्ष को सौंपने का निर्देश दिया गया ।

वही पार्टी का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कोचाधामन प्रखंड को चार सेक्टर में बांटा गया है।कैरी बीरपुर, बिशनपुर, मजकुरी, हल्दीखोरा,सुन्दरबारी, बलिया पंचायत का मुनाजिर आलम एवं नफीस राही को प्रभारी बनाया गया है। जबकि सोन्था, कोचाधामन,पुरनदाह,कठामठा,मौधो एवं भगाल  पंचायतों का बाबर आलम एवं इन्टू को प्रभारी बनाया गया है।वही कुट्टी, कमलपुर, हिम्मतनगर, नजरपुर,गरगांव एवं बुआलदाह पंचायतों का प्रभारी दानिश एकबाल, सज्जाद आलम एवं नाहिद अंजर को मनोनीत किया गया है।

पाटकोई कला,डेरामारी,तेघरिया,मजगमा एवं बड़ी जान पंचायतों का प्रभारी नजीब मोहम्मद एवं इंजिनियर सुभाष सिंह को मनोनीत किया गया है। कार्यक्रम में बाबर आलम,सहरोज आलम,नूर बाबू, जहीर आलम,जुलफेकारूल हसन, रोहैल अहमद, नफीस राही,आलम, जुल्फिकार,कमर आलम, कय्यूम, दानिश अनवर, नाजिम अनवर,डा मंजर आलम सहित दर्जनों जदयू पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया की 
कार्यक्रम में दो दर्जन युवाओं ने एआईएमआईएम एवं कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है।

सभी को जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।इस मौके पर मो० मुकर्रम हयात, नाहिद आलम, मुवस्सीर आलम,अकबर आलम, शाहनवाज आलम, अबू बकर, मनौव्वर आलम, राजेश कुमार, मुजफ्फर आलम, मुन्तसर आलम, रागिब आलम , सनौव्वर आलम, तारिक अनवर, फरीद खान, शमसेर आलम, नफीसा आलम, आफताब आलम, नजरूल आलम, दिलशाद आलम, तौकीर आलम, मुनाजिर आलम, सबाब आलम, नाजिम आलम, हैदर जिहाद आदि मौजूद थे। 

किशनगंज में कांग्रेस एआईएमआईएम को झटका,दर्जनों युवाओं ने एआईएमआईएम और कांग्रेस छोड़ कर थमा जेडीयू का दामन 

× How can I help you?