किशनगंज :फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किशनगंज पुलिस द्वारा स्पेशल टीम गठित कर वर्षों से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।इसी कड़ी के तहत पोठिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिल्हामारी गांव से शनिवार रात को नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकान्त कुमार के नेतृत्व में पोठिया थाना की पुलिस ने न्यायालय दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी किशनगंज द्वारा निर्गत कुर्की के तहत थाना क्षेत्र के चिल्हामारी गाँव पहुंची,जहां से उक्त मामले में आरोपी विजय सोरेन 45 वर्ष पिता जोगेन सोरेन को नशे के हालात में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार विजय सोरेन की मेडिकल जांच की गई ।

जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई,जिसपर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत पोठिया थाना कांड संख्या 51/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में जैल भेजा गया।

किशनगंज :फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल