महिला दिवस पर साहित्य व गायत्री मंत्र लिखित अंगवस्त्र प्रदान कर स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रशाखा एस के मेंशन गायत्री परिवार शिवगंज धाम पौआखाली किशनगंज के सक्रिय सदस्य अधिवक्ता कमलेश कुमार के द्वारा  नगर परिषद् कार्यालय में कार्यरत महिला अनुसेवक सुनैना देवी के साथ-साथ नगर परिषद् किशनगंज के कार्यरत एन जी ओ की महिला सफाई वार्ड जमादार श्रीमति रिंकी देवी, श्रीमति मंजू देवी को मां गायत्री मंत्र पट्टा एवम गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा धरती पर देवत्व का उदय,नया युग निर्माण योजना को लेकर लिखित साहित्य भेट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही नगर परिषद् किशनगंज में कार्यरत सभी महिला सफाई कर्मी को भी साहित्य भेट कर सम्मान किया।

इसी दौरान उन्होंने कहा कि “मां है वो, बेटी है वो, 
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो, 
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो, 
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो, 
नमन है उन सब नारियों को, 
जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो.”

इस प्रकार सम्मान करने के लिए सभी महिलाओं द्वारा श्री कमलेश कुमार अधिवक्ता को धन्यवाद का पात्र बताया।
इस अवसर पर नगर परिषद्  के सभी सम्मानित महिला सफाई कर्मीगण मौजूद रही ।

महिला दिवस पर साहित्य व गायत्री मंत्र लिखित अंगवस्त्र प्रदान कर स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!