किशनगंज /प्रतिनिधि
अग्निशमन विभाग के द्वारा 10 मार्च को खगड़ा स्थित अग्निशमन विभाग में जनप्रतिनिधियों के साथ अग्निकांड से बचाव को लेकर जागरूकता सभा का आयोजन करेंगे।निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी कार्यालय पटना से पत्र जारी कर प्रभारी जिला अग्निशमन पदाधिकारी को जागरूकता सभा आयोजन करने का निर्देश दिया है।
पत्र में बताया गया है जिले में अग्निकांड से बचाव को लेकर स्थानीय स्तर पर जन -प्रतिनिधियों,मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य के साथ स्थानीय सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ जागरूकता सभा आयोजित की जाय।
वहीं विभाग के पत्र मिलते ही प्रभारी जिला अग्निशमन पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने 10 मार्च रविवार के दोपहर 1:30 बजे जागरूकता सभा का आयोजन किया है उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को इस जागरूकता सभा में शामिल होने की अपील किया है।
Post Views: 154