उद्गम स्थल पर कुदाल चला कर सांकेतिक रूप से मुहिम का हुआ शुभारंभ
किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के मध्य से गुजरने वाली रमजान नदी की सफाई व जीर्णोधार को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अगुआई में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं वार्ड पार्षदों ने घोड़ा मारा के निकट स्थित उद्गम स्थल पर सामूहिक रूप से कुदाल चला कर अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की आज रमजान नदी अपनी बदहाली पर आशु बहा रही है और हम सभी लोगो ने सफाई का बीड़ा उठाया है उन्होंने कहा की आगामी नौ मार्च को शहर के गांधी घाट एवं 11 मार्च को देवघाट खगड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वही पार्षद सुशांत गोप ने कहा की नगर परिषद के द्वारा सकारात्मक पहल की गई है और इसका परिणाम जल्द सामने आएगा। वही राजद नेता उस्मान गनी,पार्षद प्रतिनिधि हरिराम अग्रवाल,अरविंद मंडल,दीपक पासवान,अशोक पासवान ,संजय पासवान ,राजद नेता देवेन यादव सहित अन्य लोगो ने भी जिले वासियों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की ।इस मौके पर शमशुल हुदा ,मिक्की साहा,सफी अहमद,दिलीप ठाकुर,इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे ।