किशनगंज :आरपीएफ जवानों ने चोरी के मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

आरपीएफ की टीम ने किशनगंज रेलवे प्लेटफार्म से चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर बंगाल के रायगंज का रहने वाला बताया जाता है।आरपीएफ के अवर निरीक्षक नवीन कुमार साह प्लेटफार्म में गश्त लगा रहे थे।तभी एक युवक ट्रेन से उतरा।

युवक के चाल ढाल से आरपीएफ को कुछ आशंका हुई।इसके बाद उसे हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया।जहां उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया।मोबाइल के बारे में कुछ भी पूछने पर आरोपी युवक कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा था।जिससे टीम की आशंका और बढ़ गई।आरपीएफ ने फिलहाल आरोपी युवक को रेल थाना पुलिस को सौंप दिया है।

किशनगंज :आरपीएफ जवानों ने चोरी के मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!