किशनगंज /प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने खगड़ा माछमारा में एक घर से मंगलवार की रात को 20.300 लीटर देशी शराब जब्त किया है।शराब बंगाल निर्मित है।300 एमएल का 68 बोतल शराब जब्त किया गया है।पुलिस को होम डिलीवरी में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी।यह भी सूचना मिली थी की शराब को एक स्थान में जमा कर रखा गया है।
जिसे कही और खपाया जाना था।सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।टीम के द्वारा एक घर में तलाशी ली गई और शराब बरामद किया गया।वही आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गया।शराब बंगाल से लाया गया था।पुलिस यह पता लगा रही है की शराब को कहां कहां पहुंचाया जाता था।प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना मिली थी।
Post Views: 639