Search
Close this search box.

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय कोषांग की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कोषांग की बैठक की गई ।जिसमें आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित उड़न दस्ता दल का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई ।

जिला अधिकारी श्री तुषार सिंगला ने बताया कि उड़न दस्ता दल, स्टैटिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो सर्विलेंस टीम के द्वारा अभ्यर्थियों के चुनाव कार्य में होने वाले सभी खर्च का अनुश्रवण करेगी। इसके लिए उड़न दस्ता दल में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी सतत भ्रमणशील कर कार्य करेंगे । जिले में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर की स्थापना की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि FST एवं SST के टीम के द्वारा मादक द्रव्यों की अवैध तस्करी या किसी प्रकार का हथियार या अन्य कोई ऐसा संसाधन जिसके द्वारा मतदान की स्वच्छता प्रभावित होने की संभावना होगी पर निरंकुश लगाया जाएगा । कार्यशाला में सहायक व्यय् पर्यवेक्षक, वीडियो अवलोकन टीम, जांच लेखा दल, वीडियो Servilance टीम आदि के कार्यदायित्व के बारे में चर्चा की गई । प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉ इनामुल हक मैग्नू ,पुलिस अधीक्षक, श्री स्पर्श गुप्ता, उपविकास आयुक्त, श्रीमती परवीन जहां ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री शंकर चौधरी सहायक आयुक्त वाणिज्य कर एवं अन्य पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद थे।

किशनगंज :डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय कोषांग की बैठक आयोजित

× How can I help you?