टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी विद्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों को निःशुल्क एफएलएन किट दिया गया है।जिसको लेकर मंगलवार को संबंधित विद्यालय में बच्चों के बीच एफएलएन किट वितरित किया गया। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय माफीटोला में प्रधानाध्यापक मो० गयास सरवर व अध्यक्ष गौरी देवी एवं सचिव शेषो देवी के द्वारा संयुक्त रूप से 25 स्कूली बच्चों को एफएलएन किट वितरित किया गया।
जिसमें स्लेट, पेंसिल,कलर,रबर, पानी के लिए बोतल, ड्राइंग वर्कबुक, मार्कर, स्कूल बैग, छात्र-छात्राओं को दिया गया।इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री सरवर ने बताया नामांकन का 75 प्रतिशत बच्चों के लिए एफएलएन किट विद्यालय को मिला था। इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व स्थानीय अभिभावक एवं शिक्षकगण सहित बच्चे मौजूद थे।
Post Views: 95