किशनगंज से पटना का सफर होगा आसान, वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज से राजधानी पटना का सफर अब आसान होगा। एनजीपी से किशनगंज के रास्ते पटना तक बहुत जल्द शुरू होने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल रन हुआ। एनजीपी से सुबह 5:15 मिनट में वंदे भारत एक्सप्रेस ने पटना के लिए ट्रेन ट्रायल रन यात्रा शुरू किया किशनगंज रेलवे स्टेशन में 6:18 में पहुंचा।

वहीं 6:20 में पटना के लिए रवाना हो गई।मालूम हो की ट्रेन के पटना पहुंचने का निर्धारित समय 12:10 तय था लेकिन 55 मिनट विलंब से 1:05 मिनट में यह पटना पहुंची। उम्मीद है एनजीपी से किशनगंज के रास्ते पटना तक चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस संभवत 9 मार्च या 10 मार्च को विधिवत उद्घाटन के साथ इस रूट पर यात्रा शुरू करेगा।

ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आईआरटीसी के पदाधिकारी, रेलवे के कमर्शियल और टेक्निकल टीम के साथ एनएफ रेलवे के वरीय पदाधिकारी सवार थे। वहीं ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस एनएफ रेलवे जोन में 110 से 120 के स्पीड पर तो दूसरे रेलवे जोन पर अधिक स्पीड पर भी ट्रेन दौड़ा।गौरतलब हो की लंबे समय से यात्री इस रूट पर वंदे भारत की मांग कर रहे थे।

जिसके बाद अब ट्रायल रन होने से यात्रियों में हर्ष का माहौल है ।वही दो अन्य ट्रेनों का ठहराव यथा एनजेपी अमृतसर और न्यू तिनसुकिया अमृतसर का भी ठहराव किशनगंज में होने वाला है जिसकी जानकारी विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा दी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।जिले के लोग बाबा नगरी देवघर भी किशनगंज से ट्रेन में सफर कर सकेंगे। 5 मार्च से डिब्रूगढ़ देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का किशनगंज के रास्ते परिचालन शुरू होने जा रहा है। 5 मार्च के रात के 11: 30 मिनट में डिब्रूगढ़ स्टेशन से ट्रेन खुलेगी और 6 मार्च की अहले सुबह यह ट्रेन किशनगंज पहुंचेगी।

किशनगंज से पटना का सफर होगा आसान, वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन

error: Content is protected !!