बीएसएफ जवानों ने युवक को किया पुलिस के हवाले
रिपोर्ट :सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 152 बटालियन की बीओपी सोनामती के जवानों ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सद्दाम होसेन उर्फ दुखु मिया (25 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद शौकत अली, निवासी ग्राम-खोसलपुर, थाना-कहरुल, जिला-दिनाजपुर (बांग्लादेश) को उस समय पकड़ा गया, जब वह संदिग्ध रूप से सीमावर्ती क्षेत्र के पास एक साइकिल से घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 बोतल फेंसिडिल, 01 मोबाइल व 120/- रूपये भारतीय मुद्रा बरामद हुआ । बीएसएफ दल ने एक साइकिल भी जब्त किया ।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सद्दाम ने खुलासा किया कि वह जब्त की गई फेंसेडिल की बोतलों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ पीएस इस्लामपुर को सौंप दिया गया है।