बहादुरगंज के लौचा में दो दिवसीय तब्लीगी इज्तेमा का आयोजन,उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज /निसार अहमद

बहादुरगंज के लौचा में दो दिवसीय तब्लीगी इज्तेमा का आयोजन किया जा रहा है। इज्तेमा में लाखो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए है ।इज्तेमा में शामिल लोगो को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसके लिए आयोजको के द्वारा तमाम व्यवस्था की गई है। बता दे की रविवार को इज्तेमा का समापन होगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इज्तेमा में बिहार ,बंगाल सहित अन्य राज्यों से लोग पहुंचे है ।इज्तेमा में पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया की लोगो को बुराई से दूर रहने एवं नेकी के रास्ते पर चलने की बात बताई जाती है ।

इंसान सही रास्ते पर चले और गुनाहों से तौबा कर ले यही इज्तेमा का उद्देश्य है ।वही इज्तेमा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया है ।वही आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर मौजूद दिखी ।आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वही स्थानीय ग्रामीण भी कार्यक्रम में सहयोग करते दिखे और ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।वही कल सामूहिक दुआ के साथ इज्तेमा का समापन होगा ।

[the_ad id="71031"]

बहादुरगंज के लौचा में दो दिवसीय तब्लीगी इज्तेमा का आयोजन,उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!