बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत बारहडांगा वार्ड 17 में एक साथ शौचालय की टंकी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुरे गांव में मातम पसर गया।
सुचना पर किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार,बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन,नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान घटनास्थल पर पहुंचे.जहां मृतक बच्चों की पहचान छोटी प्रवीण उम्र 10 वर्ष पिता अजमल आलम आयत प्रवीण उम्र 6 वर्ष, सीमाब उम्र 4 वर्ष दोनों पिता अकबर आलम के रूप में हुई है.
वहीँ मृतक के परिजनों ने बताया की करीब 4:30बजे तीनो बच्चे घर के सामने बने शौचालय की टंकी के ऊपर बैठकर खेल रहे थे अचानक टंकी का ढक्क्न टूट जाने के कारण तीनो बच्चे डूब गए.वहीँ काफी देर हो जाने के बाद जब बच्चे नहीं लौटे तब परिजनों के द्वारा खोजबीन की गयी.जहां घर के सामने शौचालय की टंकी में मृत अवस्था में तीनो बच्चे का शव पाया गया.घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है