बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिलवाई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के द्वारा पुलिस अधिकारियों को शपथ दिलवाया गया। इसमें ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य पालन करने तथा कार्यों में पारदर्शिता रखने की शपथ दिलाई गई।गौरतलब हो की एक सप्ताह तक पुलिस विभाग के द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

टाउन थाना परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थाना अध्यक्ष सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु  ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।उन्होंने  कहा कि अलग अलग तिथियों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।वही 29 फरवरी को ब्लड डोनेशन कैम्प आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

[the_ad id="71031"]

बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिलवाई शपथ

error: Content is protected !!