किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज नगर परिषद द्वारा शहर के विकास हेतु कुल 178 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया। मालूम हो की नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में 2024 2025 का बजट पास किया गया। इस दौरान तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे। जहा सर्वसम्मति से 21 करोड़ रुपए का सर प्लस बजट पास किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया की बजट में आधार भूत संरचना के विकास पर जोर दिया गया है और सड़को ,नालियों का जीर्णीधार करवाया जायेगा। उन्होंने बताया आवास योजना के लाभुको को प्राथमिकता के आधार पर किस्त का भुगतान किया जाएगा।
वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट पास किया गया है।वही पार्षद मो कलीम उद्दीन ने कहा की बजट से उन्हे उम्मीद है की शहर की दशा और दिशा बदलेगी।वही इस मौके पर उपाध्यक्ष निखत कलीम,पार्षद सुशांत गोप,अंजार आलम,गायत्री देवी ,पार्षद प्रतिनिधि शमशुल हक,विजय रंजन देव,मनीष जालान,जमशेद आलम,शफी अहमद,देवेन यादव ,संजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे ।