किशनगंज :बहादुरगंज में प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न,समर्थको ने जमकर मनाया जश्न 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच प्रमुख एवं उप प्रमुख पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हो गया. जहां सुबह ग्यारह बजे से नॉमिनेशन सहित अन्य प्रक्रियाएं अधिकारीयों के द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी. बता दे की प्रखंड क्षेत्र के 27 पंचायत समिति सदस्यों में से कुल 19 सदस्य मौके पर मौजूद रहे. जहां प्रमुख पद पर निर्विरोध मुस्तरी जीनत निर्वाचित हुई. वहीँ उप प्रमुख पद पर निर्विरोध सलीम आलम चुने गए.


 मौके पर ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद कुमार ब्रजेश ने बताया की आरओ सह एसडीएम किशनगंज लतिफुर रहमान अंसारी की मौजूदगी में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के द्वारा निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराया गया. वहीँ अधिकारीयों के द्वारा प्रमुख एवं उप प्रमुख को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

दूसरी ओर प्रमुख के पद पर निर्वाचित मुस्तरी जीनत एवं उप प्रमुख के पद पर निर्विरोध सलीम आलम के कार्यकर्ताओं में भी ख़ुशी का माहौल व्याप्त है. जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर नव निर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर समर्थको ने जमकर जश्न मनाया।

किशनगंज :बहादुरगंज में प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न,समर्थको ने जमकर मनाया जश्न 

error: Content is protected !!