किशनगंज :उपमुखिया की कुर्सी पर निजामुद्दीन ने जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज) निशांत चटर्जी

पोठिया प्रखंड के उदगारा ग्राम पंचायत के उप मुखिया मो.निजामुद्दीन पर लगा अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया। बता दें हो कि कई वार्ड सदस्यों द्वारा बीते दिनों प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मो.शादाब अनवर को हस्ताक्षरित आवेदन देकर उप मुखिया के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाए थे।

जिसे लेकर पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को मतदान कराया गया। निष्पक्ष मतदान डीसीएलआर की अगुवाई में सम्पन्न हुई। वही मतदान की कार्रवाई संपन्न होने के बाद मतगणना भी कराया गया।

मतगणना में मो.निजामुद्दीन को 6 मत प्राप्त हुए तो वही प्रतिद्वंद्वी किरण देवी को 5 मत तथा 4 मत को रद किया गया। ईधर जीत के बाद अलीनगर एवं हैकलबाड़ी चौक पर उपमुखिया के समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गयी।

उपमुखिया मो.निजामुद्दीन ने कहा कि ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों ने जो जिम्मेवारी दोबारा सौपी है उनपर निष्ठापूर्वक उतरने का काम करेंगे। मौके पर सीओ सह बीडीओ पूनम दीक्षित ,बीपीआरओ मो. सादाब अनवर एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

किशनगंज :उपमुखिया की कुर्सी पर निजामुद्दीन ने जमाया कब्जा

error: Content is protected !!