टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत हमारा स्वच्छ सुंदर गांव डोर- टू- डोर सफाई अभियान को लेकर डस्टबिन का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने कहा कि सभी घरों से अब गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रह किया जाएगा।
कालपीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने गाँव के लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि 12 वार्ड के लोगों को डस्टबिन का वितरण किया गया।
साथ ही घर-घर डस्टबिन का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि तौफीक आलम, आलोक प्रसाद साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Post Views: 474