Search
Close this search box.

किशनगंज :प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर सभी सीएससी संचालक एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सभागार कक्ष में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर सभी सीएससी संचालक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजनो को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मुख्य रूप से बढ़ई, सोनार, नाइ, शिल्पकार सहित जाल निर्माता एवं अन्य कई प्रकार के कार्य कर रहे लोगों को प्रशिक्षण सरकार के द्वारा दिया जायेगा। साथ ही साथ प्रशिक्षण के दौरान 15 हजार रूपये की टूल किट खरीददारी हेतु कूपन भी उपलब्ध करवाया जायेगा।  एवं प्रशिक्षण उपरांत एक लाख तक की राशि का लोन भी उपलब्ध कराया जायगा. ताकि लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें एवं उनके रोजगार में वृद्धि हो सकें. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएससी केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है.

जिसके पश्चात संबंधित पंचायत के मुखिया के द्वारा आवेदक की जांच पड़ताल कर विभाग को सूचित किया जायगा. 
बैठक में मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधक धनजय कुमार, बीपीआरओ बहादुरगंज, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो रफीक आलम,  मुखिया रामानंद सिंह, मुखिया मिश्कात आलम, मुखिया लड्डन आलम, वार्ड सदस्य किशलय सिन्हा, सीएससी संचालक जयदेव सिन्हा, इमरान आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

किशनगंज :प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर सभी सीएससी संचालक एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

× How can I help you?