किशनगंज :सीएस ने किया टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण लापरवाह कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉ० मंजर आलम ने पीएचसी टेढ़ागाछ पहुँचकर विधि व्यवस्था एवं शिकायत की जांच की।इस दौरान शिकायत कर्ता अंसार आलम ने सिविल सर्जन के समक्ष अपनी बात रखी।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ० मंजर आलम ने करवाई का आश्वासन दिया हैं।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा,भोरहा सरपंच नोशाद आलम,झुनकी मुशहरा समिति शाहिद आलम सहित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डॉ० श्रुति सिद्दीका का यहां पदस्थापन होनी चाहिए, क्योंकि आये दिन मरीज व परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आते रहती हैं।

ज्ञात हो कि लगभग एक सप्ताह पूर्व अरबिना नाज नामक महिला प्रसव कराने टेढ़ागाछ पीएचसी पहुँची थी।जहां उनके साथ ड्यूटी में तैनात डॉ० श्रुति सिद्दीका ने दुर्व्यवहार करते हुए मरीज को अस्पताल से बाहर कर दिया था।अन्यंत्र ले जाते वक्त कुछ ही दूर में पीड़ित महिला की प्रसव गाड़ी में ही हो गई थी। इसको लेकर परिजन काफी नाराज थे।

इस दौरान टेढ़ागाछ पीएचसी का सीएस ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया साफ सफाई बेहतर पाई गई। सिविल सर्जन ने अस्पताल में जो भी कमियां है उसको जल्दी दूर करने की बात कही है। इस दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार को कई दिशा निर्देश दिया।

उन्हें बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवा संचालन करने की चेतावनी दी है। शिकायत मिलने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अस्पताल के सभी कर्मी स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।

किशनगंज :सीएस ने किया टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण लापरवाह कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई