प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं को दिया 100दिन का टास्क,संत शिरोमणि 108 विद्या सागर जी महाराज को याद कर हुए भावुक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं को नया टास्क दिया है। उन्होंने कहा की भाजपा का कार्यकर्ता हर दिन कुछ करता है लेकिन अगले सौ दिन हम सभी को जुट जाना है।उन्होंने कहा की नए जोश और उत्साह के साथ काम करना है और प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है । उन्होंने कहा की देश का भविष्य उज्जवल करना सबका लक्ष्य है ।वही उन्होंने संत शिरोमणि 108 विद्या सागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी साथ ही उनकी चर्चा करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए ।उन्होंने उनके विराट आध्यात्मिक यात्रा की चर्चा करते हुए कहा की हमेशा उनका सानिध्य प्राप्त होता था लेकिन अब उनसे नही मिल पाऊंगा ।

उन्होंने कहा की आज भारत जब प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है तो मुझे विश्वास है की उनका आशीर्वाद ऐसे ही प्राप्त होता रहेगा ।उन्होंने कहा की आज विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। एनडीए को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा।उन्होंने कहा की हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं।वही उन्होंने अपने संबोधन में विश्वकर्मा योजना,स्वनिधि योजना,शौचालय,नल जल योजना ,बेटियो के साथ अपराध के लिए कानून,उज्जवला योजना ,सहित अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा की महिलाओं ,युवाओं ,व्यापारियों को लाभ मिले उसके लिए हमने कई कदम उठाए है ।

उन्होंने कहा की नारी गरिमा और नारी सम्मान हमारे लिए सर्वोपरी है ।उन्होंने कहा की दस वर्षो में हमने साहसिक फैसले लिए और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके 5 सदियों के इंतजार को खत्म किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सात दशकों के इंतजार के बाद धारा 370 को समाप्त किया है।दशकों के इंतजार के बाद नए संसद भवन का निर्माण हुआ,लोक सभा और विधान सभा में महिलाओं को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा की विकसित भारत का हमारा वायदा है ।पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा की इन लोगो ने स्वीकार कर लिया है की ये विकसित भारत नही बना सकते लेकिन हमने यह संकल्प लिया है की तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनाना है ।उन्होंने कहा की सिर्फ बीजेपी ने ही विकसित भारत का सपना देखा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं को दिया 100दिन का टास्क,संत शिरोमणि 108 विद्या सागर जी महाराज को याद कर हुए भावुक 

error: Content is protected !!