किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को जिला स्तरीय फारोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन अंबेडकर भवन टाउन हॉल किशनगंज में किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 11:00 बजे कार्यशाला एवं सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग जफर आलम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार एवम अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रभारी पदाधिकारी जफर आलम ने वहां उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। तत्पश्चात, उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा “जिला उर्दुनामा” पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके बाद उर्दू के फरोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमे बारी बारी से सभी वक्ताओं ने उर्दू भाषा के विकास, इसके प्रचार प्रसार, उसके प्रयोग एवम विकास पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया । प्रभारी पदाधिकारी जफर आलम में बताया कि उर्दू भाषा इस देश की अपनी भाषा है जो यही पली बड़ी यही विकसित हुई और यही अपने उत्कर्ष पर पहुंची और आज तक अपने अस्तित्व को बचा कर रखा है।
उन्होंने बताया की यह हमारी विरासत है और इसकी तरक्की हमारी जिम्मेदारी है ।वही दोपहर 02:00 बजे से मुशायरा की शुरुआत की गई जिसमें किशनगंज जिला के मुशायरा डॉ कासिम अख्तर, जहांगीर नायाब, मुमताज नैयर, हस्सान अहसन, मुबीन अख्तर उमंग, तबरेज हाशमी, आफताब अजहर, कुमेल बलयावी, सईदुर रहमान और आर्जू साबिर ने बारी-बारी से मंच पर आकर अपने शायर को पेश किया। मुशायरा के समाप्ति के बाद प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू कोषांग जफर आलम ने वहां उपस्थित सभी जनतागण को शांतिपूर्वक एवं प्रेम भाव से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और वहां उपस्थित शायरों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।