किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बूथ सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन कि तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी गनौर पासवान ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व कर्मियों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी उपलब्घ कराने का भी निर्देश दिया।

सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली, पानी रैम्प, शौचालय, सड़क,पुल पुलिया, नदी ,नाला,चचरी पुल,नाव आदि की स्थिति का जायजा लेने पर चर्चा की गई।बैठक में मतदान केंद्र पर एवं मतदान केंद्र तक पहुंचने की सभी सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित की गई। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, अधिकारी अमरजीत कुमार, विजय कुमार, विजय कुमार विश्वास ,पंकज कुमार, राजेश कुमार ,अनिल कुमार शर्मा, संदीप कुमार जितेंद्र मंडल, इत्यादि सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बूथ सत्यापन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित