किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर में दूसरे जिले के गैस एजेंसी संचालक द्वारा एलपीजी की आपूर्ति किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ताज एजेंसी के संचालक तल्हा यूसुफ ने डे मार्केट में सूफी पेट्रो एजेंसी के वाहन को कमर्शियल सिलेंडर की आपूर्ति करते हुए देखा।जिसके बाद उनके द्वारा वाहन को रोक कर चालक से पूछताछ की गई तो चालक ने बताया की अररिया जिले के कुर्सा कांटा में उक्त एजेंसी मौजूद है ।
जहां से वो कमर्शियल सिलेंडर की आपूर्ति करने आया है। तल्हा यूसुफ ने बताया की यह पूरी तरह नियम के विरुद्ध है और ऐसे एजेंसी संचालक पर कारवाई की जानी चाहिए उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया की ऐसा लगता है की घरेलू गैस के सिलेंडर की रिफिलिंग करके कम कीमत पर यहां आपूर्ति की जा रही है। वही उनके द्वारा मामले की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई जिसके बाद मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी चंदा कुमारी पहुंची और फिलहाल वाहन को थाना ले जाया गया है जहा विभाग के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है