किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में महादलित परिवारों ने जमकर हंगामा किया ।दरअसल पूरा मामला रास्ते को लेकर उपजे विवाद से जुड़ा हुआ है। महादलित परिवारों ने कहा की जिस रास्ते से फिलहाल वो लोग आना जाना करते है उस जमीन को रामू अग्रवाल ने खरीद लिया है और वो घेराबंदी कर रहे है जिसकी वजह से उन लोगो का गांव से निकलना मुस्किल हो जाएगा। महिलाओं ने कहा की लगभग 200 से अधिक परिवार है जो की सालो से आने जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते रहे है ।
लोगो ने कहा की आज यह रास्ता अगर बंद हो जाता है तो हम लोग का आना-जाना बंद हो जाएगा ।वही ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को मामले से अवगत करवाया ।जिसके बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान वस्तु स्थिति से अवगत हुए और उन्होंने महादलित परिवारों को मदद का भरोसा दिया है ।
उन्होंने कहा की महादलित परिवार के लोग 100 साल से भी अधिक समय से उक्त स्थान पर रह रहे हैं और उनके द्वारा रास्ते का इस्तेमाल किया जाता रहा है।अब अगर रास्ता बंद होता है तो यह उचित नही होगा ।उन्होंने कहा की जमीन मालिक रामू अग्रवाल से वो बात करेंगे ताकि ग्रामीणों को आने जाने के लिए 8 फिट रास्ता मिल सके ।
वही पूरे मामले पर रामू अग्रवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका है।इस मौके पर लंबू लाल हरिजन, शंकर लाल हरिजन,श्रवण,राकेश,ललिता देवी ,पिंकी देवी ,निर्मला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।