कांग्रेस नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा के क्रम में आज किशनगंज पहुंचे है। मालूम हो कि बंगाल से उनकी यात्रा किशनगंज पहुंची है।
बिहार बंगाल सीमा के फरीमगोड़ा में न्याय यात्रा का कांग्रेस नेताओ ने स्वागत किया ।चेकपोस्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कांग्रेस के स्थानीय सांसद डॉ जावेद आजाद,छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,इमरान प्रतापगढ़ी सहित तमाम नेता मौजूद थे ।इस दौरान मौके पर मौजूद नेताओ का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया उसके बाद वाहन के जरिए राहुल गांधी की यात्रा खगड़ा स्थित असफाक उल्लाह खान स्टेडियम पहुंची है।
राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए सड़क के दोनो और समर्थको की लंबी कतार देखी गई।कांग्रेस नेता के स्वागत में आदिवासी समुदाय के लोगो द्वारा परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किए गए।
यात्रा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया ।जिला पदाधिकारी तुषार सिंघला ,एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु सहित तमाम वरीय अधिकारी मौजूद रहे।