फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर विहिप के संत को विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने स्वागत कर सम्मानित करते हुए रवाना किया।इस मौके पर जय श्री राम के नारे गूजे।इस मौके पर विधायक ने कहा की पूरे विश्व से 8 हजार संत श्रद्धालु को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिये आमंत्रित किया गया है।जिसमें पूर्णिया प्रमंडल विहिप के दो संतों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांतीय उपाध्यक्ष मथुरा जी एवं धर्म जागरण प्रांतीय नेता रामु सोरेन अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया।इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेम केशरी, बलराम केशरी,राहुल बहारदर, भोला बहारदर, रामेश्वर बहारदर, बजरंग बहारदर, मंजय बहारदर, अशोक यादव, गंगा साह, ब्रजेश द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।
वही विहिप के धर्म प्रसार के प्रांतीय उपाध्यक्ष मथुरा जी ने बताया की आमंत्रण पत्र में निर्देश देते हुए कहा गया है की आप अपना आधार कार्ड अपने साथ रखें एवं सुरक्षा कारणों से मोबाईल, पर्स, झोली, छत्र, चंवर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर अथवा गुरु पादुकायें कार्यक्रम स्थल पर ले जाने पर रोक लगाई गयी है।वही उन्हें कार्यक्रम स्थल पर दिन में 11.00 बजे से पहले प्रवेश करने के निर्देश के साथ साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तथा वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलने को ले आगाह किया गया है।
वही पत्र कड़े निर्देश के साथ बताया गया है की यह निमंत्रण पत्र व्यक्तिगत हैं। अर्थात् एक निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश सम्भव है कोई सेवक अथवा शिष्य साथ में आते हैं, तो उनको कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहना होगा शिष्य अथवा सेवक का स्वतंत्र निमंत्रण पत्र भी नहीं हो सकता, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था सीमित हैं। वही किन्हीं धर्माचार्य अथवा संत महापुरुष के साथ कोई सुरक्षाकर्मी होंगे तो वे भी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।वही बताया गया है की प्रधानमंत्री के मन्दिर परिसर से बाहर चले जाने के पश्चात् मन्दिर परिसर में विराजमान संत महापुरुष रामलला के दर्शन कर सकेंगे ।