पूर्णिया विश्व विद्यालय की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, छात्र परीक्षा से रह गए वंचित,छात्र छात्राओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्णिया विश्व विद्यालय की लापरवाही से किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज के सैकडो छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। दरअसल महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है जिसमे राजनीति शास्त्र और प्राचीन इतिहास के सैकडो छात्रों के साथ खेला हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रों को जो एडमिट कार्ड दिया गया था उसमे परीक्षा की तिथि 19 जनवरी अंकित थी लेकिन आज जब छात्र छात्राएं परीक्षा देने केंद्र पहुंचे तो उन्हें बताया गया की उनकी परीक्षा गुरुवार यानी 18 जनवरी को ही हो गई। जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और महाविद्यालय के सामने पश्चिम पल्ली – लहरा चौक मुख्य सड़क को जाम कर दिया ।

छात्र छात्राओं के द्वारा कॉलेज प्रशासन एवं विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।आक्रोशित छात्र छात्राओं ने कहा की विश्व विद्यालय की गलती का खामियाजा हम सभी छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है और हमे न्याय चाहिए ।

वही हंगामे के बाद मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात की और समस्या से अवगत करवाया । श्री कुमार ने कहा की परीक्षा नियंत्रक ने 31 जनवरी को प्रथम पाली में परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। जिसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और यातायात व्यवस्था बहाल हुई । सवाल उठता है कि इतनी बड़ी गलती के बाद क्या विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच कर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करेगा जिनके द्वारा इस तरह की त्रुटि की गई है।

पूर्णिया विश्व विद्यालय की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, छात्र परीक्षा से रह गए वंचित,छात्र छात्राओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!