कंबल मिलने के बाद गरीबों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। ठंड के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर है ।बढ़ते ठंड के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों के द्वारा कंबल सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है उसी क्रम में शुक्रवार को शहर के वार्ड संख्या 16 लाइन खनका में वार्ड पार्षद अंजार आलम के द्वारा कंबल का वितरण किया गया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा की ठंड काफी बढ़ चुकी है जिसे देखते हुए उनके द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है ।वही उन्होंने अन्य पार्षदों से भी अपने अपने वार्ड में कंबल वितरण करने की अपील की ।वही सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मो रजा ने कहा की पक्ष विपक्ष नही बल्कि सभी जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया जा रहा है ।कंबल मिलने के बाद लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखी और सभी ने अपनी दुआए दी।